लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों ने खुलवाई होटल, चिकन-मटन खाकर की पार्टी

0
143

जयपुर: कोरोना के लौटने के साथ ही देश के कई हिस्सों में पाबंदियां भी लौटने लगी है। कहीं पर संपूर्ण लॉकडाउन, तो कही नाईट कर्फ्यू लगाया है। राज्यों की स्थितियों के हिसाब से सरकार पाबंदियां लगा रही है। इसी बीच, कुछ दिन पहले राजस्थान के जोधपुर से एक वीडियो वायरल हुआ था. जहां पर वीकेंड लॉकडाउन के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने एक मटन शॉप को जबरदस्ती खुलवाकर पार्टी की थी और खाने का पूरा बिल भी नहीं चुकाया था। इतने ही नहीं पुलिसवालों ने होटल पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की थी।

इस मामले को लेकर दुकान चलाने वाले शख्स ने पुलिस कमिश्नर जोस मोहन से शिकायत की थी। कमिश्नर ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और और शुक्रवार को एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया और 3 कांस्टेबलों का तबादला कर दिया। दरअसल, वीकेंड लॉकडाउन के चलते जब राज्य में सबकुछ बंद था, तब 17 अप्रैल को कुछ पुलिसकर्मियों ने जबरदस्ती एक होटल खुलवाकर मटन, चिकन खाया था।

मामला जोधपुर के कुड़ी थाना के अंतर्गत के एक चिकन कार्नर का है। जब होटल के काम करने वाले कर्मचारियों ने इनके सामने 850 रुपये का बिल रखा तो ये 500 रुपये थामकर चल दिए। साथ ही होटल को बंद करने की धमकी भी दी थी। यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

होटल के मालिक शेर सिंह द्वारा शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच की गई और पुलिस कमिश्नर ने एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया और 3 कांस्टेबलों का तबादला कर थाना बदल दिया। होटल में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि खाना खिलाने के बावजूद उनके साथ पुलिस वालों ने गलत व्यवहार किया था। जब हमने बिल के पैसे मांगे तो वो लोग पुलिस का रौब दिखाने लेगे और मुंह पर पानी तक फेंक होटल को बंद करने की धमकी तक दे डाली थी।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here