किसानों को मारता रहा हेड कांस्टेबल, देखते रहे एसपी

0
46

रीवा: कोरोना के चलते देशभर में पाबंदियां जारी है। इन्ही पाबंदियों के पालन के नाम पर कई जगह से पुलिस की अभद्रता और अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रीवा से सामने आया है। यहां दो किसान जब पास की सब्जी मंडी में सब्जी बेचने जा रहे थे, तब पुलिस ने इनके साथ दादागिरी की। किसान के सामान को हेड कांस्टेबल ने लात मारकर गिरा दिया और गाड़ी की हवा निकाल दी।

खास बात है कि ये सब एसपी राकेश सिंह के सामने हुआ। उस वक्त चोरहटा पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद रीवा पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।

दरअसल, एसपी राकेश सिंह रूटीन शहर भ्रमण कर करहिया मंडी पहुंचे, जहां पुलिस को बताया ​गया कि कुछ किसान गांव के आसपास घर व खेत से चोरी छिपे सब्जी बेच रहे हैं।आक्रोशित किसानों ने बताया, सत्यम कुशवाहा और पुरुषोत्तम साहू बाइक पर सब्जी रखकर मंडी में बेचने आ रहे थे, तभी एसपी की गाड़ी सामने आई। दो पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरे और एक ने लात मारकर सब्जियां गिरा दी, जबकि दूसरे ने बाइक की हवा निकाल दी।

आरोप है कि करहिया मंडी में कई दिनों से पुलिस प्रशासन की मनमानी चल रही है। यहां आए दिन ​नगर निगम के अधिकारी पहुंचते हैं। मंडियों से सब्जी लूट ले जाते हैं। इनका कसूर सिर्फ इतना था कि यह सब्जियां बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here