अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत की खबर अफवाह, एम्स में चल रहा है इलाज

0
40

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित अंडरवर्ल्ड डॉन की मौत की ख़बरों का दिल्ली एम्स ने खंडन किया है। छोटा राजन की मौत की खबर को गलत करार देते हुए दिल्ली के एम्स अस्पताल ने कहा कि, अभी वह ज़िंदा है। उसका इलाज किया जा रहा है।

दरअसल, कई रिपोर्ट्स में दवा किया जा रहा था कि, छोटा राजन की कोरोना से मौत हो गई है। शुक्रवार दोपहर उस्की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। कोरोना के चलते 25 अप्रैल को उसे तिहाड़ जेल से एम्स में भर्ती कराया गया था।

छोटा राजन के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मामले चल रहे थे, जिनमें से लगभग 4 मामलों में उसे कोर्ट से सजा हो चुकी थी। फिलहाल छोटा राजन जिन मामलों में आरोपी था, अब वे सभी मामले सीबीआई द्वारा कोर्ट को बताए जाने के बाद मामले बंद कर दिए जाएंगे, लेकिन उन मामलों में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमे चलते रहेंगे।

गौरतलब है कि 61 साल का छोटा राजन मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का आरोपी था। रिपोर्टस के अनुसार, छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र निकालजे था। साल 2015 में इंडोनेशिया के बाली से राजन को प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया था और तभी से वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था।

भारत लाए जाने के बाद भी सुरक्षा कारणों के चलते उसे मुंबई की जेलों में नहीं रखा गया क्योंकि यह आशंका थी कि दाऊद समर्थित ग्रुप उसके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं और मुंबई की जेल में उस पर हमला हो सकता है। इस आशंका के मद्देनजर छोटा राजन को सभी मामलों की सजा भुगतने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here