हाई कोर्ट का अहम आदेश: फ्लो मीटर की कालाबाजारी के आरोप में पकड़े गए कांग्रेस नेता यतींद्र वर्मा का NSA निरस्त

0
217

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा है कि जिला मजिस्ट्रेट की हैसियत से कलेक्टर जिस भी व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरुद्ध करने का आदेश जारी करें उसमें यह स्पष्ट रूप से उल्लेखित होना चाहिए कि संबंधित व्यक्ति को आदेश पारित करने वाले व्यक्ति यानी जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना रिप्रेजेंटेशन कर सकेगा। कांग्रेस नेता यतेंद्र वर्मा को रासुका में निरुद्ध करने का जो आदेश इंदौर के जिला कलेक्टर ने पारित किया था उसमें इसका उल्लेख नहीं होने के कारण कोर्ट ने उक्त आदेश को रद्द कर दिया है। यतींद्र की ओर से वरिष्ठ अभिभाषक श्री रविंद्र सिंह छाबड़ा ने पैरवी की थी। शासन का पक्ष अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री पुष्य मित्र भार्गव ने रखा था।

जस्टिस सुजाय पाल और जस्टिस शैलेंद्र कुमार शुक्ला की बेंच ने गुरुवार को आदेश पारित करते हुए मध्य प्रदेश सरकार से कहा कि वह यह सुनिश्चित करेगी भविष्य में जिला मजिस्ट्रेट रासुका के जो भी आदेश पारित करें उसमें यह स्पष्ट रूप से उल्लेखित हो की संबंधित व्यक्ति आदेश पारित करने वाले प्राधिकारी के समक्ष अपना रिप्रेजेंटेशन कर सकेगा।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here