सिपाही बनाने के नाम पर युवती से 7 लाख रुपए लिए, वर्दी, बेल्ट और टोपी दी और कहा अब तुम सिपाही बन गई हो

0
631

मोबाइल बंद किया तो युवती को हुई शंका…और खुलासा हो गया…

उज्जैन जिला की बड़नगर तहसील में जालसाजी का मामला सामने आया है,जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस मैं भर्ती कराने के नाम पर पायल नामक युवती से 7 लाख की ठगीकरने वाले व्यक्ति को बड़नगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उज्जैन से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

बडनगर थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने बताया कि आरोपी किशोर पिता भोलाराम माली नि.डाबरीपीठा उज्जैन,के खिलाफ युवती ने कल थाने पहुंच धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी । आरोपी ने 2017 से लेकर अब तक कुल ₹7 लाख युवती को झांसे में लेकर ऐठ लिए तथा इस दौरान पांच बारपुलिस मुख्यालय भोपाल का फर्जी नियुक्ति पत्र युवती को दिया तथा भरोसे में लिया!!

आरोपी ने युवती से यह भी कहा कि जॉइनिंग के लिए वह अपने साथ भोपाल भी लेकर चलेगा । इसदौरान आरोपी ने पुलिस की वर्दी,बैच,टोपी,बेल्ट टी-शर्ट आदि सामान भी युवती को भरोसे में लेने के लिए दिए थे !

एएसपी रवींद्र वर्मा ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपी पूर्व में उज्जैन के कोतवाली थाने में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है,आरोपी से इस तरह की किसी अन्य ठगी के मामले में भी पूछताछ की जा रही है।‌

 

एक्सपोज़ टुडे, उज्जैन।
उज्जैन की बडनगर पुलिस ने एक फ़र्ज़ी अफ़सर को पकड़ा है जो पुलिस में नौकरी दिलवाने का झाँसा देता है आरोपी ने एक युवती को कांस्टेबल बनाने के लिए 7 लाख रुपए ले लिए उसके बाद युवती को भोपाल ले गया वहाँ पुलिस मुख्यालय में भी घूमा लाया इसके साथ ही वर्दी और बेल्ट भी ख़रीदवा दिया और बोला की तुम्हें नौकरी का लेटर जारी कराता हूं। कई दिनों बाद युवती ने जब नौकरी का पूछा तो आरोपी टालने लगा । युवती ने पुलिस की शरण ली आरोपी किशोर मालवीय को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here