मस्जिद के सामने हिंदू संगठन ने लगाए लाउडस्पीकर, बोले- अजान हुई तो तेज आवाज में बजाएंगे गाने

0
243

रतलाम: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे देश में तेज होता जा रहा है। हिजाब विवाद के बीच अब मध्यप्रदेश में अजान विवाद की एंट्री हो गई है। रतलाम में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर से अजान होने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि हमने भी मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगा दिए है। अब से जब भी लाउडस्पीकर पर अजान होगी, हम भी तेज गाने बजाएंगे।

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला की हत्या कर फेंका शव, पैर काटकर निकाले चांदी के कड़े

इस का एक वीडियो भी सामने आया है। 29 सेकंड के इस वीडियो में युवक कह रहा है कि रावटी की मस्जिद में अजान को लेकर पुलिस में अर्जी देने के बाद भी लाउडस्पीकर से अजान हो रही है। हमने भी इसका उपाय खोज लिया है। हमने मस्जिद के सामने वाली इमारत में लाउडस्पीकर लगा दिए हैं। जब-जब अजान होगी, हम लाउडस्पीकर बजाएंगे। ये संदेश पूरे हिंदुस्तान में जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें-  तेज आवाज में गाने बजाकर दबाई युवती की आवाज, सुनसान जगह पर ले जाकर ऑटो चालक ने किया गैंगरेप

वीडियो 31 जनवरी का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने पर पुलिस रावटी गांव पहुंची और मुस्लिमों से मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का आग्रह किया। साथ ही सामने वाली इमारत पर स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए लाउडस्पीकर भी हटवा दिए।

ये भी पढ़ें-  बेटी का मजाक उड़ाया, पिता ने पड़ोसी को मार दी गोली

रतलाम के अलावा कई अन्य शहरों में भी लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर आपत्ति जताने की बात सामने आई हैं। हिंदू जागरण मंच ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खंडवा, बड़वानी, धार और उज्जैन के थानों में भी इसी तरह की अर्जियां दी हैं। मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर रोक लगाने की मांग की है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here