ड्यूटी पर गई जान, फिर भी 8 लोगों को जिंदगी दे गए महिपाल रेड्डी

0
177

हैदराबाद: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी तो आम जनता की रक्षा के लिए होते ही है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो मौत के बाद भी लोगों को जिंदगी दे जाते हैं। ऐसे ही एक रियल हीरो थे साइबराबाद पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक महिपाल रेड्डी, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जांच गंवा दी लेकिन आठ लोगों को जिंदगी दे गए।

दरअसल, महिपाल रेड्डी को ड्यूटी के एक कैब ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। उनकी मौत के बाद परिवारवालों ने उनके अंगदान करने का फैसला लिया। अंगदान कर 8 लोगों की जान बचाने के लिए साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जन ने रेड्डी के परिवार की तारीफ की।

पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जन और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने महिपाल रेड्डी के शव को कंधा दिया और सम्मान से विदाई दी। वहीं शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी परिवार का सम्मान करने के लिए उनके घर गई थीं।

महिपाल रेड्डी 1989 बैच के पुलिस अधिकारी थे और 27 मार्च की रात को केपीएचबी पुलिस थाना क्षेत्र के निजामपेट में ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान नशे में गाड़ी चला रहे एक कार ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के समय कार की स्पीड काफी ज्यादा थी, जिस कारण महिपाल रेड्डी को गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here