पति की जमानत के लिए पत्नी से मांगी थी रिश्वत, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
49

इंदौर: इंदौर में एमआईजी थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने महिला से उसके पति को छोड़ने के लिए रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत महिला ने लोकायुक्त में कर दी। लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए एसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

ये भी पढ़ें – तीन आदिवासी बहनों ने एक साथ लगाई फांसी, बड़ी बहन से की थी बात

एएसआई राम शाक्य, श्याम जाट और नरेंद्र डांगी धोखाधड़ी के मामले में कमल टेट वालों को पकड़कर थाने ले आए थे। जो उसकी पत्नी उसकी जमानत करने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उससे दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी। बातचीत के डेढ़ लाख रुपये में तय हुआ।

ये भी पढ़ें – बहन से मिलने आया और दोस्त के रूम पर लगा ली फांसी

महिला ने रिश्वत की पहली किस्त सोमवार को ही दे दी थी। दूसरी किस्त 10 हजार और तीसरी किस्त बुधवार को 15 हजार रुपये की देनी थी। हालांकि दूसरी किस्त देने से पहले ही महिला ने लोकायुक्त में मामले की शिकायत कर दी। इसके बाद लोकायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से तीनों पुलिसकर्मियों को ट्रेस कर पकड़ लिया। अब लोकायुक्त इस मामले में थाने के अन्य स्टाफ की भी जांच करेगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here