टेप से बंधे से हाथ और मुंह, बिजली के पोल से लटककर फैक्ट्री ने दी जान

0
160

इंदौर: इंदौर में एक फैक्ट्री संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पैसे के लेन-देन का जिक्र किया है। उसने रुपयों के लिए परेशान करने का भी आरोप लगाया है। इसके साथ ही मां और पत्नी से माफ़ी मागते हुए दोस्तों को राम-राम लिखा है। फंदे में लटके व्यक्ति के मुंह और हाथ टेप से बांधे हुए थे।

ये भी पढ़ें- MBBS छात्र ने लगाई फांसी, डिलीट मिला Instagram

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह शनि मंदिर के पास बिजली के पोल पर व्यक्ति के लटके होने की सूचना मिली थी। व्यक्ति के मुंह और हाथ टेप से बंधे हुए थे। मृतक की पहचान संजय कुशवाह के रूप में हुई है। वह लेथ मशीन का काम करता था। उसने फांसी उस समय लगे जब परिवार के लोग शादी में बैतूल गए थे।

ये भी पढ़ें- नशे की लत, कर्ज में डूबा परिवार, बेटी ने करवा दी पिता की हत्या

संजय के परिवार में मां, पत्नी और दो बच्चे हैं। उसके पास से पुलिस काे एक डायरी मिली है, जिसमें उसने तीन लोगों के नाम लिखे हैं, इन्होंने उससे रुपये लिए थे और लौटा नहीं रहे थे, ऊपर से उसे परेशान किया करते थे। इस कारण वह अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहा था। रुपए नहीं लौटाने के कारण उस पर बाहरी कर्ज भी होता जा रहा था।

ये भी पढ़ें-  आपास में भिड़े स्कूली छात्र, लंच ब्रेक में चले चाकू

मां के लिए लिखा है कि वह बहुत अच्छी है, आपकी सेवा नहीं कर पाया, इसलिए मुझे माफ कर देना। पत्नी से माफी मांगते हुए दोनों बच्चों का ध्यान रखने को कहा है। दोस्तों को भी राम- राम कहा। रिश्तेदार सुभाष के मुताबिक रात में 10 बजे उसकी संजय से बात हुई थी, तब उसने अच्छे से बात कही थी। हालांकि वह रात में घर नहीं पहुंचा।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here