पहली क्लास के बच्चे को टीचर ने डंडों से पीटा, डरा हुआ छात्र नहीं जाना चाहता स्कूल

0
88

इंदौर: इंदौर में पहली क्लास के बच्चे को बेरहमी से पीटने की वारदात सामने आई है। बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि दोस्त के साथ पेंसिल उठाने पर टीचर और प्रिंसिपल ने डंडों से उसे बुरी तरह पीटा। आरोप है कि पुलिस ने भी मामले में रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया और इस चक्कर में नहीं पड़ने की सलाह दी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें – बस के उड़े परखच्चे, नदी से निकल रहे शव, देखें खलघाट हादसे की खौफनाक तस्वीरें

ज्योति करोले ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे नितिन का 20 दिन पहले ही नए स्कूल में एडमिशन कराया था। वह पहली क्लास में पढ़ता है। शनिवार को जब वह स्कूल से घर आया तो बहुत गुमसुम था। उसके गाल पर लाल निशान थे। जब उससे इसकी वजह पूछी तो उसने बताया कि क्लास टीचर और प्रिंसिपल ने खूब पीटा है। नितिन स्कूल में टीचर और प्रिंसिपल सुनील की मार से इतना डर गया है कि वह अब स्कूल नहीं जाना चाहता है।

ये भी पढ़ें –  खलघाट बस हादसा: नदी से निकल रहे शव, रेस्क्यू में जुटी टीम

छात्र नितिन ने बताया कि टीचर पढ़ा रहे थे, तभी उसके दोस्त के हाथ से पेंसिल नीचे गिर गई। मैं पेंसिल उठाने के लिए उठा तो टीचर ने मुझे अपने पास बुलाकर गाल पर मारा। फिर डंडे से मेरी पिटाई कर दी। इस दौरान प्रिंसिपल सर क्लास में आ गए। उन्होंने भी मुझे डंडे से कंधे और गाल पर मारा।

ये भी पढ़ें –  बड़ा हादसा, नर्मदा नदी में गिरी यात्री बस, अबतक 13 की मौत

ज्योति करोले ने आरोप लगाया है कि पुलिस भी स्कूल के खिलाफ शिकायत लिखने से बच रही है। जब वह रिपोर्ट करने थाने पहुंची तो उससे कहा गया कि हम बात करते हैं। बाद में पुलिस वालों ने कहा कि अकेली हो कहां इन सब चक्करों में पड़ रही हो। स्कूल वाले माफी मांग तो रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला राजीनामा होने की बात कह रही है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here