अगम जैन होंगे झाबुआ के SP

0
205

झाबुआ: पॉलिटेक्निक छात्रों से अभद्रता करने के मामले में झाबुआ एसपी को सस्पेंड कर दिया था। उनकी जगह अगम जैन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगम जैन अरविंद तिवारी की जगह झाबुआ के एसपी बने हैं। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्रवाई करते हुए अरविंद तिवारी को पद से हटा दिया था। उसके बाद अब अगम जैन को एसपी बनाया है।

अगम जैन 2016 बैच के आईपीएस अफसर है। वह अभी राज्यपाल के एडीसी थे लेकिन अब उन्हें झाबुआ जिले का एसपी बनाया गया है। गौरतलब है कि पॉलिटेक्निक छात्रों की सुरक्षा मांगने पर एसपी अरविंद तिवारी ने उनसे फोन पर अभद्रता करते हुए अपशब्द कहे थे। साथ ही छात्रों को जेल में डालने की धमकी भी दी थी।

छात्रों के साथ एसपी की अभद्रता का ऑडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले तो उन्हें पद से हटा दिया था। इसके बाद जब जांच में अरविंद तिवारी की आवाज होने की पुष्टि हुई तो उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here