PFI पर फिर NIA का एक्शन, इंदौर सहित कई जिलों में देर रात छापे

0
97

भोपाल: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी और एंटी टेरर स्क्वायड ने एक बार फिर कार्रवाई की है। जांच एजेंसियों ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में देर रात छापे मारे हैं। जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में PFI के कुल 35 लोग एजेंसी के रडार पर थे। इनमें से 25 की गिरफ्तारी की खबर आ रही है।

टेरर फंडिंग और 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश को लेकर एनआईए लगातार पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जांच एजेंसी ने सोमवार देर रात इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नीमच, शाजापुर, शिवपुर और गुना में छापेमारी की है।

जानकारी के मुताबिक इंदौर से एनआईए ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, उज्जैन से चार, नीमच से दो और शाजापुर से 4 गिरफ्तारियां हुई है। देश के खिलाफ साजिश रचने को लेकर लगातार मिल रहे इनपुट के बाद जांच एजेंसी एक्शन में है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here