बंसल ग्रुप के 30 ठिकानों पर IT की रेड, कॉलेज सील

0
226

भोपाल: मध्यप्रदेश में बंसल ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आयकर की टीम शुक्रवार सुबह रिंग सेरेमनी के स्‍टिकर लगेे वाहनों में ग्रुप के ऑनर सुनील बंसल और अनिल बंसल के घर पहुंची। सुबह 6 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई भोपाल, इंदौर के साथ ही महू और मंडीदीप में भी चल रही है। टीम ने करीब 40 ठिकानों पर छापा मारा है।

ये भी पढ़ें- पति पोर्न वीडियो दिखाकर करता है अप्राकृतिक सेक्स, दोस्तों से मिलने का बनाता है दबाव

बंसल ग्रुप शिक्षा, रीयल एस्‍टेट, हास्‍पिटैलिटी समेत अन्‍य सेक्‍टर में सक्रिय है। भोपाल में वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट का काम भी बंसल ग्रुप कर रहा है। फिलहाल छापे की कार्रवाई चल रही है। आईटी विभाग की टीमें बंसल समूह का आर्थिक रिकार्ड, दस्‍तावेज खंगाल रही हैं। रदेश के विभन्न शहरों में चल रही छापेमार कार्रवाई में करीब 120 गाड़ियों से अफसर पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- बैडमिंटन खिलाड़ी को प्यार में फंसाया, दूसरी लड़की से शादी कर दे रहा जान से मारने की धमकी

महू के सुशीला देवी बंसल कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में करीब 10 अधिकारियों की टीम 2 गाड़ियों से पहुंची और अकाउंट सेक्शन में कार्रवाई शुरू की। टीम ने मंडीदीप में बंसल इंजीनियरिंग कॉलेज के सेकेंड फ्लोर को सील कर दिया है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here