ITBP में कमांडेंट बनकर सामने आई बेटी, तो इंस्पेक्टर पिता ने किया सैल्यूट

0
452

मसूरी: जब बेटी पिता के सामने उसी विभाग की ऑफिसर बनकर पहुंच जाए, जिसमें वह पदस्थ हैं, तो पिता के लिए इससे भावुक और गौरवशाली पल और क्या होगा। ऐसा ही एक पल आया, जब की मसूरी में स्थित ITBP अकादमी से दीक्षा (Diksha) अधिकारी बनकर निकलीं। दीक्षा के पिता ITBP में ही इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। अकादमी से पास होकर जैसे ही दीक्षा असिस्टेंट कमांडेंट बनकर निकलीं तो इंस्पेक्टर पिता ने उन्हें सैल्यूट (Salute) ठोका। अफसर बेटी के सामने पिता का सैल्यूट देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए।

ये भी पढ़ें-  सैल्यूट आपको: बेटा-पत्नी संक्रमित, फिर भी खाकी का फर्ज निभा रहा जवान

दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है और कहा है कि पिता ने उन्हें हमेशा से ITBP ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित किया और हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई। दीक्षा ने बताया कि ITBP महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छी फोर्स है और जिन्हें चैलेंज पसंद हैं वे इस फोर्स को ज्वाइन करें। दीक्षा ने कहा लड़कियां किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- तस्करी के लिए विदेशी नागरिक निगल गया 7 करोड़ की ड्रग्स, मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

दीक्षा के अलावा प्रृकृति की नियुक्ति भी ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) के पद पर हुई है। ये पहली बार है जब ITBP में महिलाओं को असिस्टेंट कमांडेंट बनाया गया है। पासिंग आउट परेड (passing out parade) में आईटीबीपी के 53 अधिकारियों ने शिरकत की।,एक साल के कठिन प्रशिक्षण करने बाद सभी अधिकारी आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- 13 साल की नाबालिग को सोशल मीडिया पर दोस्ती पर फंसाया, फिर ब्लैकमेल कर करते रहे दुष्कर्म

मसूरी की ITBP अकादमी से कुल 53 असिस्टेंट कमांडेंट पास होकर निकले हैं जिनमें 43 जनरल ड्यूटी पर होंगे और 11 इंजीनियर। इसमें उत्तरप्रदेश से 11, राजस्थान से 7, महाराष्ट्र से 7, उत्तराखंड से 6, हरियाणा से 6, कर्नाटक से 3, बिहार से 3, लद्दाख से 2, मणिपुर से 2, चंडीगढ़ से 2, पंजाब से 1, तमिलनाडू से 1, केरल से 1, झारखंड से 1 अधिकारी शामिल है।

आईटीबीपी (ITBP) में अब तक महिलाओं को मेडिकल ब्रांच (medical branch) में ही काम दिया जाता था या आईपीएस से डेपुटेशन पर आने वाली अफसरों को बड़ी पोस्टिंग मिलती थी। इन दोनों महिला अधिकारियों का टेक्निकल बैकग्राउंड (technical background) है। प्रकृति इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (ekectrical engineer) हैं, तो दीक्षा के पास बीटेक (Btech) की डिग्री है। प्रकृति के पिता वायुसेना (Indian Air Force) में वारंट ऑफिसर हैं। दीक्षा और प्रकृति को आईटीबीपी की 2री और 14वीं बटालियन में पोस्टिंग दी गयी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here