तस्करी के लिए विदेशी नागरिक निगल गया 7 करोड़ की ड्रग्स, मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

0
352

मुंबई: मुंबई से ड्रग्स तस्करी (Drugs Smuggling) का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार रात मुंबई एयरपोर्ट (mumbai airport) से ड्रग्स तस्करी करने वाले विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक करोड़ की ड्रग्स भी बरामद की गई है लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो ये है कि ये विदेशी नागरिक (foreigner) अपने पेट में छुपाकर ड्रग्स की तस्करी कर रहा है।

ये भी पढ़ें- ड्रग्स के लिए पिता ने ढाई साल के बेटे को 40 हजार रुपये में बेचा

NCB को जानकारी मिली थी कि मुंबई एयरपोर्ट (mumbai airport) पर एक विदेशी नागरिक बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर आ रहा है। जानकारी मिलते ही NCB ने एयरपोर्ट पर ट्रैप लगाया। शक के आधार पर जब NCB ने विदेशी नागरिक से पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद जब टीम ने जांच की तो पता चला कि वह करोड़ों की ड्रग्स (drugs) निगल गया है।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन चलता है ड्रग्स का रैकेट, भोपाल में लड़कियों को लत लगा रहे है तस्कर

टीम उसे अस्पताल लेकर पहुंची और मेडिकल प्रॉसेस से ड्रग्स रिकवर किया गया। मेडिकल प्रोसेस के बाद जब ड्रग्स की असली कीमत सामने आई तो सब चौंक गए। विदेशी नागरिक करीब 7 करोड़ की ड्रग्स तस्करी (drugs smuggling) के लिए निगल गया था।

ये भी पढ़ें- सलीम के साथ लिव इन में रहती थी महजबीन, कोविड पास की आड़ में इंदौर आकर करते थे ड्रग्स का व्यापार

NCB के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Vankhede) ने बताया था कि शक के आधार पर जब विदेशी नागरिक की जांच की गई, तब यह पता चला कि इसने करोड़ों की ड्रग्स अपने पेट मे छुपा रखी है। हमें शक है कि एक करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स है। वानखेड़े के मुताबिक ड्रग पेडलर (Drugs Paddhler) सप्लाई के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने लगे हैं। इस मामले में यह चौंकाने वाला तरीका है। विदेशी नागरिक (foreigner) ने करीब 7 करोड़ की ड्रग्स निगल रखी थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here