CRPF पर बड़े हमले की नक्सलियों की साजिश नाकाम, 10 किलो केन बम बरामद

0
28

झारखंड: पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों पर हमला करने के बाद अब नक्सली दूसरे इलाकें में जवानों को निशाना बनाने की फिराक में थे। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने सीआरपीएफ पर बड़ा हमला करने की तैयारी कर रखी थी। हालांकि, CRPF की सूझबूझ के चलते सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में दिघा से तिरिलपोसी जाने वाले रास्ते का है। यहां से CRPF ने 10 किलो केन बम बरामद किया है, जिसे बम निरोधक दस्ते की मदद से नष्ट कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ये बम सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश से लगाया था।

बम की जितनी मात्रा है, उससे सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंच सकता था लेकिन समय रहते सीआरपीएफ ने नक्सलियों की चाल को एक्सपोज कर दिया। सारंडा क्षेत्र के नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। नक्सली सारंडा में अपने पैर पसारने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले भी इस क्षेत्र से कई केन बम बरामद किए जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार दिघा सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार के बेहतरीन सूचनातंत्र होने के कारण नक्सलियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। 174 बटालियन के कमांडेंट डॉ. प्रेमचंद ने कहा, ”सारंडा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रखेंगे। साथ ही नक्सलियों को अगाह भी करना चाहते हैं कि नक्सली या तो सरेंडर करें या फिर परिणाम भुगतने को तैयार रहें।”

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here