बैंक रिकवरी मैनेजर का किडनेप, मांगी एक करोड़ की फिरौती

0
102

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी में बैंक के रिकवरी मैनेजर का अपहरण हो गया है। बदमाशों ने मैनेजर की मां से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। रकम नहीं मिलने पर उसपर जानलेवा हमला किया। हमले में बेहोश होने के बाद उसे मरा समझकर हमलावर जंगल में फेंककर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें- इंजीनियरिंग छात्र से रैगिंग, अश्लील वीडियो बनाकर हड़पे रुपये

जानकारी के मुताबिक़, राहुल राय एमपी नगर स्थित ICICI बैंक में रिकवरी मैनेजर हैं। शुक्रवार को सुबह 10 बजे वह बैंक पहुंचे थे और करीब 20 मिनट बाद वहां से निकल गए थे। दोपहर एक बजे उनकी मां के पास कॉल आया। फोन उठाते ही बदमाशों ने कहा कि, तुम्हारे बेटे को किडनेप कर लिया है। उसे छुड़ाना चाहती हो तो एक करोड़ रुपये देने होंगे। जब पैसे नहीं मिले तो बदमाशों ने राहुल पर जानलेवा हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के टीचर ने महिला को प्यार में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन, बेटी पर भी बुरी नजर

हमले में राहुल बुरी तरह से घायल हो गया और बेहोश होकर गिर पड़ा। बदमाश उसे मरा समझकर जंगल में फेंककर फरार हो गए। राहुल की मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने राहुल की तलाश शुरू की। इस दौरान राहुल घायल अवस्था में रातीबड़ से सीहोर रोड पर जंगल में मिले। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पीड़ित कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है। राहुल के बयानों के बाद ही आगे की जांच की जा सकेगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here