बढ़ती मांग के बीच पुलिस ने पकड़े 10 हजार नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन

0
51

लखनऊ: देश में बढ़ रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग के बीच इसकी कालाबाजारी चरम पर है। हर दिन रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले लोग पकड़े जा रहे है। उत्तर प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी बीच पुलिस ने लखनऊ के अमीनाबाद से 10 हजार नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए है।

इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू की। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। लखनऊ कोरोना का एपीसेंटर बना हुआ है।

एक तरफ लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान भी धीमा पड़ गया है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो लखनऊ में वैक्सीनेशन की स्पीड धीमी हुई है और वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है।

पिछले 19 अप्रैल को लखनऊ के 44 सरकारी अस्पतालों और उतने ही प्राइवेट सेंटर्स पर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कुल 5229 लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन कराया। इसमें सरकारी अस्पतालों में 3863 और प्राइवेट अस्पतालों में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर 1366 लोगों ने टीकाकरण करवाया। खास बात यह थी कि इनमें सीनियर सिटीजन की संख्या अधिक थी और कुल 2104 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। वहीं पहली डोज मात्र 607 लोगों ने ही लगवाई।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here