पिता से फोन कर कहा, छोटी बहन को पढ़ाकर पास करैंगी, घर आकर B.com की छात्रा ने लगा ली फांसी

0
346

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में B.com की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। वह पापर देकर घर लौटी थी। छोटी बहन को सप्लीमेंट्री आने पर उसने पिता को फोन कर कहा था कि, वह उसे पढ़ाएगी और सप्लीमेंट्री एग्जाम में पास कराएगी। पिता से फोन पर बात करने के कुछ देर बाद छात्र ने फांसी लगा ली। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- ‘I love you mummy papa’, मोबाइल में नोट लिख फंदे से झूला MBA स्टूडेंट

जहांगीराबाद के पास रहने वाली मनीषा अहिरवाल B.Com फाइनल ईयर की छात्रा थी। शुक्रवार को वह कॉलेज में एग्जाम देने गई थी।मनीषा की छोटी बहन सलोनी का शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट आया, जिसमें उसे दो विषयों में सप्लीमेंट्री आई है। वहीं, सलोनी की बड़ी बहन 12वीं में पास हो गई। मनीषा ने पिता को फोन कर कहा था कि, आप चिंता मत करो, हम सलोनी को तैयारी कराकर पास करा लेंगे।

ये भी पढ़ें-  नाइजीरिया में बैठकर युवती को भेज रहा था अश्लील मैसेज, इंदौर आते ही गिरफ्तार

इसके थोड़ी देर बाद जब वह घर पहुंची तो उसकी बहनें सो रही थी। इसी बीच मनीषा दूसरे कमरे में पहुंची और फांसी लगा ली। जब बहुत देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो बहनों ने पड़ोसियों को बुलाया। दरवाजा खोलकर देखा तो वह फंदे पर लटकी मिली। मोतीलाल की पांच बेटियां है, जिसमें से मनीषा सबसे बड़ी थी। मोतीलाल ने बताया कि मनीषा ने कोई परेशानी के बारे में नहीं बताया था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here