कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड को बताता था गलत

0
198

इंदौर: इंदौर में फिर एक कॉलेज स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली है। छात्र ने सुबह ही अपने पिता से सिटी बस का पास बनवाने के लिए पैसे मांगे थे। सुसाइड के समय छात्र घर पर अकेला था और उसका कंप्यूटर भी चल रहा था। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने से पहले वह किसी से फोन पर बात कर रहा था। छात्र ने किन कारणों से मौत को गले लगाया है, अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

ये भी पढ़ें- ‘जमीन मेरे परिवार को मिले’, सुसाइड नोट लिखकर सर्राफा व्यापारी ने पत्बी-बच्चों को जहर देकर की आत्महत्या

रूपराम नगर के रहने वाले 19 वर्षीय दिव्याशु ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह रेडिएंट कॉलेज में सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। सुबह उसने अपने पिता से सिटी बस का पास बनवाने के लिए 300 रुपये मांगे थे लेकिन वह कहीं नहीं गया और घर में फांसी लगा ली। दिव्यांशु की मां सीहोर गई हुई थी। दिव्यांशु अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

ये भी पढ़ें- हादसे का शिकार हुआ डीजल टैंकर, लूटने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

दिव्यांशु के चाचा ने कहा कि, दिव्यांशु सुसाइड को गलत मानता था। दो दिन पहले क्षेत्र में सुसाइड करने वाली एक युवती को लेकर वह परेशान था। वह कह रहा था कि सुसाइड करना कायरों का काम है। इसके लिए बहुत निगेटिव एनर्जी चाहिए। आज उसकी मौत की खबर सुनकर बड़ा दु:ख हो रहा है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here