‘जमीन मेरे परिवार को मिले’, सुसाइड नोट लिखकर सर्राफा व्यापारी ने पत्बी-बच्चों को जहर देकर की आत्महत्या

0
114

रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन में परिवार सहित आत्महत्या करने वाले सर्राफा व्यापारी का सुसाइड नोट सामने आया है। युवक के सुसाइड नोट से पता चला है कि किसी जमीन विवाद को लेकर वो बेहद तनाव में था। इसी वजह से उसने ये कदम उठाया। उसने लिखा, मेरी बात सरकार तक पहुंचाने में मदद करें। जमीन मेरे परिवार को मिले, जिससे उनकी स्थिति ठीक हो।

ये भी पढ़ें- सर्राफा व्यापारी ने की आत्महत्या, पत्नी-बच्चों को भी दिया जहर

सुसाइड नोट में किया जिक्र

‘मैं बहुत परेशान हूं। मेरा बिजनेस भी खत्म सा हो रहा है। कुछ समझ ही नहीं आ रहा क्या करना है। मैं अपनी पत्नी और बच्चों से बहुत प्यार करता हूं। मैं ऐसी जिंदगी नहीं जी सकता। मैं बहुत सोचकर कदम उठा रहा हूं। मैं अकेला चला गया तो मेरे परिवार का क्या होगा। यह जमाना बहुत बेकार है। इसमें किसी की गलती नहीं है। किसी को भी परेशान नहीं किया जाए। इन सबका जिम्मेदार मैं खुद हूं और सबसे बड़ा जिम्मेदार वो जो मेरे परिवार की ब्लॉक वाली जमीन दे। जो मेरे परिवार वालों को अबतक नहीं मिली। कब तक सरकार से लड़ें, पीढ़ियां निकल रही हैं, पर देखने वाला कोई नहीं है।

यदि सही समय पर निर्णय होता, तो हो सकता था कि मैं कभी ऐसा करने की नहीं सोचता। मेरी बात सरकार तक पहुंचाने में मेरी मदद करें। जमीन मेरे परिवार को मिले, जिससे उनकी स्थिति ठीक हो। घर वालों को कभी मुझसे ऐसी उम्मीद नहीं होगी लेकिन मेरे सामने कोई और रास्ता नहीं दिख रहा। मुझे माफ कर देना। नीरज, पंकज मम्मी-पापा जी का अच्छे से ध्यान रखना। उन्हें कोई परेशानी ना हो। उन्हें अपने साथ ले जाना। जिससे लोगों की बातें उन्हें ना सुननी पड़े।’

ये भी पढ़ें- विधायक मुरली मोरवाल का बेटा करण मोरवाल गिरफ्तार, रेप केस में फर्जी दस्तावेज लगाकर ली थी जमानत

गौरतलब है कि रायसेन के बाड़ी कस्बे के रहने वाले जितेंद्र सोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले जितेंद्र ने पत्नी रिंकी सोनी, 12 साल के बेटे वैष्णव सोनी और 10 साल के बेटे कार्तिक को जहर दे दिया था। इस घटना में व्यापारी, उसकी पत्नी और बड़े बेटे की मौत हो गई है, जबकि छोटे बेटे की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here