मालगाड़ी से शक्कर की बोरियां लूट रहे थे डकैत, RPF को देखकर की फायरिंग

0
155

चंबल: मध्यप्रदेश के चंबल में डाकुओं की लूटपाट की कोशिश नाकाम हुई है। डाकू मुरैना में सिर उठाते हुए मालगाड़ी लूटने पहुंचे थे लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके। डकैतों ने शक्कर से लदी मालगाड़ी लूटने की कोशिश की। लेकिन रेलवे पुलिस फोर्स का सामना नहीं कर पाए। RPF को देखते ही डकैत फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक डकैत को गोली लग गई है।

मंगलवार देर रात को एक ट्रेन का इंजन फेल हो जाने के कारन मालगाड़ी को सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था। मालगाड़ी का इंजन ट्रेन में लगाया जा रहा था, ऐसे में रातभर मालगाड़ी स्टेशन पर खड़ी रही। इसी बीच डकैतों ने मालगाड़ी के सबसे पीछे के डिब्बे का पहला गेट काट लिया ओर शक्कर की बोरियां उतारने लगे।

सूचना मिलने पर RPF मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख डकैत बोरियां वहीं छोड़कर भागने लगे। RPF ने पकड़ने के लिए पीछा किया था, तो डकैतों ने गोलीबारी कर दी। इस फायरिंग की आड़ में डकैत भाग निकले लेकिन एक डकैत के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। लुटेरों द्वारा छोड़ी गई शक्कर की 63 बोरियां RPF ने कब्जे में ले ली।

जिस लुटेरे को पुलिस ने पकड़ा है उसका नाम रवि शर्मा है जो मुरैना के पिपरसा गांव का रहने वाला है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही अन्य आरोपी पकड़े जाएंगे। ग्वालियर के RPF अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मुझे सूचना मिली थी कि पिपरसा गांव के कुछ लोग हैं जो मालगाड़ी में से बोरियां उतार रहे हैं। मुरैना के इंस्पेक्टर आए थे, मामले की जांच चल रही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here