गेहूं के खेत में किसान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

0
134

नीमच: मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। किसान ने गेहूं के ढेर पर बैठकर खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई है। वारदात की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें- गेहूं के खेत में किसान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक़ मनासा थाना क्षेत्र के भाटखेड़ी ग्राम का रहने वाला नंदलाल पाटीदार अपने खेत पर काम करने गया था। इस दौरान उसने गेहूं के खेत में बैठकर खुद को आग लगा ली। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब उसे आग में जलते देखा तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, इस घटना में किसान ज़िंदा जल गया और उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- RTO अफसर के घर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, लाल रंग की कार से चोर तक पहुंची पुलिस

बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों का कहना है कि पिछले एक साल से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। चित्तौड़गढ़ के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here