MBBS के छात्र की रिकॉर्डिंग ने खोले सुसाइड के कई राज, सीनियर्स पर ज्यादती का आरोप

0
223

इंदौर: इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में MBBS के छात्र चेतन पाटीदार की आत्महत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। छात्र के पिता ने बेटे से बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को दी है, जिसको पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सबूत मांगा है। पिता से बातचीत करते हुए चेतन ने बताया था कि, सीनियर्स उसे बहुत परेशान करते है। हालांकि, उसके पिता ने उसे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें-  गेहूं के खेत में किसान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

चेतन ने सुसाइड से एक दिन पहले ही पिता से बात की थी। उसने पांच से ज्यादा सीनियर्स द्वारा परेशान करने की बात कही थी और खाने-पीने को लेकर भी आपत्ति ली थी। चेतन ने पिता से कहा था, सीनियर्स खड़ा रखते है ओर अपने नोट्स भी लिखवाते हैं। वो लोग कपड़े पहनने और उठने-बैठने को लेकर भी टोकते हैं। यहां रहकर पढ़ना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें-  योगी सरकार में एनकाउंटर का खौफ, SP ऑफिस में सरेंडर करने पहुंचे दो बदमाश

इस पर उसके पिता ने उससे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए समझाया था।उन्होंने चेतन से कहा था, तुम कल कॉलेज अटैंड करके घर आ जाना। फिर हॉस्टल छोड़कर बाहर से ही आना-जाना कर लेना। चेतन ने हॉस्टल छोड़ने केलिए एप्लीकेशन देने के लिए भी कहा था, लेकिन उसके पिता ने उसे ये कहकर मना कर दिया कि, सीनियर्स ने पंगे नहीं लेना और किसी की शिकायत नहीं करना।

ये भी पढ़ें-  महाकाल मंदिर में मारपीट, आपास में भिड़े गार्ड और श्रद्धालु, वीडियो वायरल

चेतन के पिता ने आशंका जताई है कि कमरा खाली करने की बात पर सीनियर्स ने ही उसके साथ मारपीट की होगी, तभी उसने इस तरह का कदम उठाया है। चेतन के रूममेट ने भी सीनियर्स की ज्यादतियों के बारे में बताया। उसने बताया कि, सीनियर्स उसे आते-जाते रिस्पेक्ट करने, कपड़े पहनने और रूम के बाहर बैठने पर टोकते थे।

ये भी पढ़ें-  RTO अफसर के घर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, लाल रंग की कार से चोर तक पहुंची पुलिस

गौरतलब है कि रैगिंग से परेशान होकर MBBS के फर्स्ट इयर के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने कॉलेज के डीन जीएस पटेल और दो सीनियर छात्र दुर्गेश हाड़ा और रोमिल सिंह को आरोपी बनाया है। इस मामले में दुर्गेश हाड़ा और रोमिल की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि डीन डॉ जीएस पटेल को पुलिस ने फरार बताया है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here