फिरौती नहीं देने पर उपद्रवियों ने ट्रकों में लगाई आग, तीन ज़िंदा जले, दो को मारी गोली

0
87

असम: असम के दीमा हसाओ जिले में उग्रवादियों ने उमरंगसो लंका रोड पर बदमाशों ने सात ट्रकों में आग लगा दी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई पुलिस इस घटना के जांच कर रही है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उग्रवादियों ने दो ट्रक चालकों की हत्या गोली मारकर, वहीं तीन चालकों को आग में जिंदा जला दिया। घटना के बाद पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और असम राइफल्स के साथ मिलकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस को इस घटना में अबतक पांच ड्राइवरों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि घटना दीमा हसाओ जिले में उमरंगसो लंका रोड पर हुई। इस घटना में संदिग्ध उग्रवादियों ने सात ट्रकों को जला दिया। इस घटना में ट्रक के पांच ड्राइवर की मौत हो गई जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आग लगाने के पहले उक्त बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की है।

घटना के बाद ट्रक मालिकों का कहना है कि उनसे कई दिनों से फिरौती मांगी जा रही थी। फिरौती की रकम न देने पर ट्रकों में आग लगा दी गई और चालकों की हत्या कर दी है। चालकों का कहना है कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here