अन्तर्राजीय मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफ़ाश, 19 बच्चों को कराया मुक्त, तीन गिरफ्तार

0
298

शहडोल: शहडोल पुलिस ने एक मानव तस्करी के अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से शहडोल के 18 लड़के और 1 लड़की को यूपी के मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है।आरोपी इन बच्चों को बेचने के फिराक में थे।

यूपी मेरठ का अन्तर्राजीय गिरोह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शहडोल के गरीब नाबालिग बच्चों को काम का लालच देकर मेरठ के गन्ना फैक्ट्री लेकर जाते थे।जहां गन्ना फैक्ट्री के उत्पादकों को बच्चो को बेच देते थे। आरोपी बच्चों को बन्धुआ मजदूर बनाकर बच्चों से काम कराते थे।जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिले के जयसिहनगर थानां क्षेत्र में पकड़ा है और बच्चों को उनके चंगुल से मुक्त कराया है।

पुलिस के मुताबिक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अन्तर्राजीय मानव तस्कर सक्रिय था। जो कि मेरठ एवं हापुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे।गिरोह के सक्रिय सदस्य शहडोल के जयसिंहनगर, गोहपारू, उमरिया व छत्तीसगढ़ के जनकपुर दूरस्थ गांव से गरीब बच्चों को एजेंट के माध्यम से यूपी पासिंग बस क्रमांक UP- 15- CT-4609 में ठूस कर मेरठ गन्ना फैक्ट्री में बेचने के लिए लेकर जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में बच्चों को बंधुआ मजदूर बनाकर उनसे मजदूरी कराते हैं।जिसकी जानकारी बच्चों के माता-पिता को नहीं थी।इस बात की जानकारी मुखबिर ने शहडोल पुलिस को दी।पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना पर जिले के जयसिहनगर थाना क्षेत्र में 3 मानव तस्करों को पकड़कर उनके चंगुल से 19 बच्चों को मुक्त कराकर बच्चों के माता पिता को सौंप दिया है।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here