बेटे-बहू ने 80 साल के पिता को घर से निकाला, SDM ने बचपन की याद दिलाकर धुलवाए पैर

0
135

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक अधिकारी ने एक बेटे को अपने पिता से मिलवाया है। जो बेटा अपने पिता की जान लेने की कोशिश कर रहा था, उसी से पिता के पैर धुल्वाएं है। दरअसल, 80 साल के एक पिता ने अपने बहू-बेटे के खिलाफ शिकायत की थी कि उन्होंने उन्हें घर से निकाल दिया है। जब ये मामला SDM आशीष पांडे के संज्ञान में आया तो उन्होंने दोनों को पेशी पर बुलाया।

ये भी पढ़ें- डरा धमकाकर इमाम ने 21 साल छोटी युवती से किया निकाह, फिर दे दिया तलाक

SDM ने दिलाई बचपन की याद

कोर्ट में SDM ने दोनों के आरोप-प्रत्यारोप सुने और दोनों को समझाया। बचपन की ओर ले जाते हुए उन्होंने बुजुर्ग के बेटे से कहा कि तुम्हें याद है, जब तुम छोटे थे तो पापा किस तरह तुम्हें संभालते थे। बुजुर्ग भी बच्चे जैसे हो जाते हैं। वहीं, SDM वृद्ध से बोले कि जैसे आप अपने बेटे को उसके बचपन में संभालते थे, दुलारते थे, उसकी छोटी-छोटी गलतियों को माफ कर देते थे, वैसे ही बड़े होने का फर्ज निभाइए। बेटे की भूल को माफ कर दीजिए।

ये भी पढ़ें- यूपी को मिला नया DGP, देवेंद्र सिंह चौहान को सौंपी अतिरिक्त जिम्मेदारी

धुलवाए पिता के पैर

SDM की बात सुनकर दोनों भावुक हो गए। बेटे को अपनी गलती का अहसास हुआ। इसके बाद SDM ने कोर्ट में ही बेटे से पिता के पैर धुलवाए। पिता के पैर धोने के बाद बेटे ने कान पकड़कर माफ़ी मांगी और कहा कि – अब कोई गलती करूं तो दो थप्पड़ लगा देना, मगर अब हम साथ रहेंगे। पापा आपका अच्छे से ख्याल रखूंगा।

ये भी पढ़ें- लैंडिंग के समय क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, दो पायलट की मौत

बेटे ने की जान से मारने की कोशिश

दरअसल, हृदयनगर के रहने वाले 80 साल के आनंद गिरी ने अपने बेटे तामेश्वर गिरी और बहू सुलोचना के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि दोनों उन्हें प्रताड़ित करते है। राज्य शासन द्वारा आवंटित 750 वर्ग फीट के प्लॉट पर बने मकान पर बेटे-बहू ने कब्जा कर लिया है। बेटे ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। एक बार मेरा गला दबाकर जान से मारने की कोशिश कर चुका है। इस पर SDM ने दोनों को पेशी पर बुलाकर समझाया और बाप-बेटों के बीच समझौता कराया।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here