व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर की अपील

0
199

भोपाल: मध्य प्रदेश व्यापमं के एक चर्चित मामले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने गुरूवार रत दिल्ली के एक होटल से आनंद राय को गिरफ्तार किया है। डॉ आनंद राय ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है। साथ ही लिखा कि सभी कार्यकर्ता शुभचिंतक भोपाल पहुंचे। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद उन्हें मध्यप्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया है।

व्यापमं की शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल मामले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय की मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने खुद पर दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की याचिका को खारिज कर दिया था। साथ ही हाई कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश को भी निरस्त कर दिया, जिसमें आनंद राय के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई ना करने का आदेश था। इसके बाद भोपाल क्राइम ब्रांच ने गुरुवार देर रात दिल्ली के एक होटल से डॉक्टर आनंद राय को हिरासत में ले लिया।

राय ने अपने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की। उन्होंने लिखा कि मुझे दिल्ली के होटल काबली से क्राइम ब्रांच भोपाल ने हिरासत में ले लिया है, सभी कार्यकर्ता शुभचिंतक भोपाल पहुंचे। आनंद राय व्यापमं घोटाले को बेनकाब करने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। हाल ही में इनके द्वारा भेजा गया एमपी टीईटी के प्रश्‍नपत्र का स्‍क्रीन शॉट काफी वायरल हुआ था।

भोपाल चलने की अपील

डॉ. आनंद राय ने सोशल मीडिया पर बुधवार को एक पोस्ट भी शेयर की। इस पोस्ट में राय ने लिखा
#लोधी गार्डन दिल्ली
मैं किसकी लड़ाई लड़ रहा हूं, यह मेरी निजी लड़ाई नहीं है, मैं मध्य प्रदेश के गरीब, मध्यमवर्गीय बेरोजगार युवाओं की आवाज हूं
#व्यापमं
लोग मुझसे पूछ रहे हैं, आप जिनके लिए लड़ रहे हैं वह आपके समर्थन में रोड पर क्यों नहीं उतरे, मुझे विपक्ष से रत्ती भर उम्मीद नहीं है, लेकिन मुझे मप्र के युवाओं पर भरोसा है, आपकी रक्त शिराओ में बिरसा मुंडा, टंट्या भील, गुंडाधुर का खून है, यह DNA चुप नहीं बैठता
दलित आदिवासियों, बेरोजगारों की लड़ाई के लिए मैंने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है, मप्र के बेरोजगार युवाओं के लिए मैं फना होने को तैयार हूं, भ्रष्टाचारियों के आगे झुकूंगा नहीं, आखिरी सांस तक लडूंगा
# जोहार#लड़ेंगे..जीतेंगे
रविवार के पहले तक सभी भोपाल, पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करें

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here