हर बार नाम बदलकर नया ठिकाना ढूंढती थी कामवाली, 38 की उम्र में 50 बार जा चुकी है जेल

0
549

मुंबई: घर में काम करने वाले नौकरों द्वारा चोरी करना कोई नई बात नहीं है। ऐसे मामले सामने आते ही रहते है लेकिन जब चोरी करना किसी की आदत ही बन जाए तो क्या कहेंगे। मुंबई की एक कामवाली वनिता गायकवाड़ ने तो चोरी की सारी हदें पार कर दी। 38 साल की उम्र में ये कामवाली चोरी के आरोप में 50 बार जेल जा चुकी है लेकिन उसकी ये आदत फिर भी नहीं गई। इस बार उसे क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने 2,500 डॉलर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

हाउस हेल्‍प के तौर पर काम करने वाली इस महिला को इस बार विले पार्ले में रहने वाली एक फैशन डिजाइनर दीपिका गांगुली के घर से चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया है। 2006 में ये महिला चोरी करने के आरोप में पहली बार पकड़ी गई थी। तब से लेकर अबतक वह 50 बार गिरफ्तार हो चुकी है।

हालांकि, पकड़े जाने से बचने के लिए वो हर बार अपना नाम बदल लेती थी। 2 बच्‍चों की मां वनिता ने फैशन डिजाइनर दीपिका गांगुली के यहां काम शुरू करते वक्‍त कहा था कि उसके वैरिफिकेशन डॉक्युमेंट खो गए हैं। लिहाजा कुछ दिन बाद वह अपने दस्‍तावेज जमा करा देगी। काम शुरू करने के 10 दिनों के अंदर ही उसने घर से ढाई हजार डॉलर चुरा लिए और गायब हो गई।

इसे लेकर गांगुली ने जुहू पुलिस स्‍टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रॉपर्टी सेल के वरिष्ठ निरीक्षक शशिकांत पवार ने बताया कि आरोपी महिला को अब तक 50 से ज्‍यादा बार गिरफ्तार किया जा चुका है और उसे कई बार दोषी भी ठहराया जा चुका है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here