दो पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज, लाठीचार्ज से डेढ़ साल के बच्चे की मौत का लगा आरोप

0
129

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रामनगर गधाई में मंगलवार को निर्माणाधीन सड़क पर बन रही पुलिया के विरोध में ग्रामीणों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। वहीं इस झड़प में तीन पुलिसकर्मीयो के घायल हो जाने की सूचना भी आ रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि डेढ़ साल के बच्चे की मौत पुलिस के लाठीचार्ज में हुई है। वहीं, पुलिस की माने तो आरोप गलत है, पुलिस ने मौके पर कोई लाठीचार्ज नहीं किया है। विवाद के इतना बड़ा रूप लेने के बाद इस मामले में पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है, जिसमें 2 एसआई और एक ग्रामीण शामिल है।

करैरा पुलिस थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि करैरा के ग्राम गधाई में एक सड़क का निर्माण चल रहा है।इसी के चलते मगंलवार को ग्रामीणों और सड़क निर्माण कर रही कंपनी में एक पुलिया पर पाईप लाईन को लेकर विवाद हो गया था।इसे लेकर निर्माण कंपनी के ठेकेदार ने एसडीएम को आवेदन दिया था।इसके बाद मौके पर पुलिस बल भेजा गया तो वहां कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर ही पथराव शुरु कर दिया, जिससे एक पुलिस उपनिरीक्षक और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

टीआई भदौरिया ने कहा लाठीचार्ज जैसा कोई कदम नहीं उठाया गया। बच्चे की मौत पुलिस की लाठी लगने से होने संबंधी आरोप पूरी तरह गलत है। वहीं ग्रामीणों की माने तो बच्चे की मौत पुलिस के लाठीचार्ज के कारण ही हुई है,जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम भी किया। इस विवाद के बाद कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों से बात की और समझाईश दी और दोषियो पर केस दर्ज किया गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here