गर्लफ्रैंड से मिलने के लिए खुद का अपहरण, पिता को फोन कर मांगी तीन लाख की फिरौती

0
188

भिंड: भिंड के गोहद थाना क्षेत्र से एक युवक की खुद की अपहरण की कहानी का भंडाफोड़ होने का मामला सामने आया है। युवक ने गर्लफ्रैंड से मिलने के लिए पहले खुद के अपरहण की कहानी रची और फिर आवाज़ बदलकर खुद की पिता को फोन कर 3 लाख की फिरौती भी मांगी। पुलिस जब पड़ताल में जुटी तो खुलासा हुआ कि युवक ग्वालियर में दोस्त के यहाँ रह रहा है। गुड़गांव में रह रही प्रेमिका से मिलने के लिए उसके पास पैसे नही थे इसलिए उसने पैसे लेने लेने के लिए यह पूरी कहानी गढ़ी थी।

ये भी पढ़ें- पेट्रोल पंप संचालक के साथ बदमाशों ने की लूट, बंदूक की नोक पर लाखों रुपये और जेवर लेकर फरार

गोहद थाना टीआइ गोपाल सिकरवार के मुताबिक बीती छह नवंबर को गोहद निवासी सुरेंद्र सिंह कुशवाह थाने आए। उन्होंने पुलिस को बताया शाम छह बजे के बाद से उनके 18 वर्षीय बेटे संदीप का कोई पता नहीं है। काल करने पर किसी बंटू यादव ने बात की। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर संदीप की तलाश शुरू कर दी। लापता होने के तीसरे दिन आठ नवंबर को सुबह सुरेंद्र सिंह कुशवाह के मोबाइल पर संदीप के नंबर से काल आया। उन्होंने फोन अटेंड किया तो संदीप के बजाए किसी दूसरे की आवाज सुनाई दी। काल करने वाले ने कहा आपके बेटे का अपहरण हो गया है। अगर तीन लाख रुपये नहीं दिए तो उसे खत्म कर दिया जाएगा। फिरौती की बात सुनकर सुरेंद्र सिंह घबरा गए। वे घर से सीधे गोहद थाने पहुंचे। थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार को रिकार्डिंग सुनवाई। पुलिस ने पलटकर काल किया तो संदीप का नंबर स्विच आफ हो गया था।

ये भी पढ़ें-  घूमने-फिरने के लिए महिला ने चुरा ली एक्टिवा, मालिक ने ढाबे से पकड़कर पुलिस को सौंपा

पुलिस ने जब संदीप के नंबर की काल डिटेल निकलवाई तो 6 नवंबर से 8 नवंबर के बीच एक संदिग्ध नंबर सामने आया जिससे संदीप के नंबर से बातचीत हुई थी। दोनों की लोकेशन ग्वालियर में गोल पहाड़िया पर आ रही थी। पुलिस जब वहा पहुँची तो दूसरा नंबर संदीप के दोस्त का निकला। उसने पुलिस को बताया कि संदीप उसके घर रह रहा है। उसे उसके लापता होने की बात भी नहीं मालूम है। इस तरह से पुलिस संदीप तक पहुंच गई। संदीप ने पुलिस के सामने पूरा सच उगल दिया। संदीप ने पुलिस को बताया कि वह ग्वालियर में पढ़ाई कर रहा है। पढ़ाई के दौरान एक लड़की से दोस्ती हो गई।उसकी प्रेमिका इन दिनों गुड़गांव रह रही है। संदीप ने पुलिस को बताया कि उसे मिलने जाना था, लेकिन पास में रुपये नहीं थे।उसके पिता ने लोडिंग वाहन 2,70 लाख में बेचा था। इसलिए उसने पैसों के लिए खुद के अगवा होने की कहानी तैयार की।उसने प्ले स्टोर से मैजिक एप की मदद से आवाज़ बदलकर पिता को फोन किया और फिरौती मांगी थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here