पुलिस की वर्दी पहन करते थे लूट, पांच शातिर गिरफ्तार

0
112

नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफ़ाश किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर लूट की वारदात करता था। पुलिस ने इस गैंग के पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक पूरा ट्रक बरामद हुआ है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश मार्का 1000 शराब की पेटियां लदी हुई थी। साथ ही लुटेरों के पास करीब 3 लाख रुपये की रकम भी बरामद हुई है।

नोएडा पुलिस के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि दादरी इलाके में ईस्टर्न पेरीफेरल पर 21 अप्रैल को 5 बदमाशों ने शराब से भरे ट्रक को जांच के लिए रोका था। उनमें से एक बदमाश ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और खुद को पुलिस अधिकारी बताया था। चेकिंग के नाम पर रोके गए ट्रक में वर्दीधारी बदमाश सवार हो गया था, जबकि अन्य बदमाश ट्रक क्लीनर और ड्राइवर को अपनी कार में बैठा कर फरार हो गए थे।

इसके बाद उन बदमाशों ने ड्राइवर और क्लीनर की पिटाई कर उन्हें रास्ते में फेंक दिया था और वे ट्रक लूटकर फरार हो गए थे। मामले की शिकायत पुलिस को मिली। पुलिस ने ट्रक लूट का मामला सुलझाने के लिए कई टीम बनाई, जो बदमाशों का सुराग तलाश रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से एक अहम सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर अतुल्यम गोल चक्कर ओमीक्रोन-1 के पास से 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here