स्पेशल 26 की तर्ज पर करने पहुंचे थे वसूली, क्राइम ब्रांच के तीन फर्जी अफसर गिरफ्तार

0
103

उज्जैन: उज्जैन में स्पेशल 26 फ़िल्म की तर्ज़ पर खुद को क्राइम ब्रांच के अफसर बताकर ठगी करने वाले 3 युवको को पुलिस ने दबोच लिया है।यह तीनों आरोपी फ्रीगंज में सेठी बिल्डिंग में चल रहे शेयर मार्केट के ऑफिस में फ़र्ज़ी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वसूली के लिए पहुंचे। तीनो ने शेयर कारोबारी को धमकाते हुए उससे रुपए की मांग करने लगे। शेयर कारोबारी को इन पर शंका हुई तो उसने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार फ्रीगंज स्थित सेठी बिल्डिंग में एंजल ब्रोकिंग के नाम से शेयर मार्केट का दफ्तर संचालित होता है। शुक्रवार को यहां पर तीन युवक क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर पहुंचे थे। युवको ने ट्रेडिंग कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों से कहा कि यहां पर बहुत कुछ फर्जीवाड़ा होता है। गड़बड़ी में शामिल होने के कारण सब पर कार्रवाई होगी।

इसके बाद तीनों मिलकर धमकाने लगे और मामला रफा दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड करने लगें। आरोपियो पर जब शेयर कारोबारी पर शक हुआ तो उसने पुलिस को बुला लिया। आरोपियो से माधवनगर पुलिस पूछताछ कर रही है। शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के लालच में तीनों ने यह किया था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here