Amazon पर ऑर्डर किया सोफा, खाते से उड़े लाखों रुपये

0
61

अजमेर: अमेज़न पर सोफा बुक किया, डिलीवरी नहीं होने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया तो खाते से लाखों रुपये उड़ गए। राजस्थान के अजमेर में रहने वाले बुजुर्ग के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। ठग ने अमेज़न का कर्मचारी बनकर उन्हें झांसे में लिया और ठगी की। पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस में की है।

ये भी पढ़ें- शादी के 10 साल बाद हिंदू लड़की को छोड़ा, बच्चियों को लेकर भटक रही मां

पुलिस को बुजुर्ग ने बताया जु उन्होंने अमेज़न पर सोफे पसंद कर आर्डर किए थे। समय पर डिलीवरी नहीं होने पर उसने कंपनी से संपर्क करने के लिए गूगल से हेल्पलाइन नंबर निकाला। उसने उस नंबर पर संपर्क किया तो वह ठग से कनेक्ट हो गया। ठग ने खुद को अमेज़न का कर्मचारी बनकर उसे बात की और रिफंड की बात कहकर बुजुर्ग को अपने जाल में फंसाया।

ये भी पढ़ें-  शराब ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या, सामने आया वीडियो

इस दौरान ठग ने बुजुर्ग से उसके कार्ड डिटेल ले लिए और कई बार ट्रांजैक्शन कर 1.11 लाख निकाल लिए। बुजुर्ग को इसकी जानकारी सुबह जब उठे और मोबाइल चेक किया तो तब मिली। बुजुर्ग ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस में की। पुलिस अब ठगों की जानकारी निकाल रही है और बुजुर्ग का पैसा वापस करवाने की कोशिश कर रही है।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here