भीड़ की बर्बरता, बच्चा चोरी के शक में साधुओं को बेरहमी से पीटा

0
171

सांगली, महाराष्ट्र में एक बार फिर पालघर जैसी घटना सामने आई है। सांगली जिले में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने साधुओं पर हमला बोल दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले में अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वीडियो सामने आने के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकियों की तलाश जारी है। वहीं, इस घटना के बाद सियासत भी तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें- नौकरी पर जा रहे नाबालिग को निगम के टैंकर ने मारी टक्कर, फिर चढ़ा दिया पहिया

स्थानीय पुलिस का कहना है कि पंढरपुर जाते वक्त स्थानीय लोगों ने चारों साधुओं को रोका और उनसे कुछ पूछने लगे। साधुओं की भाषा स्थानीय लोग नहीं समझ पाए और उन्हें लगा कि ये बच्चा चोर हैं जोकि साधु की भेष में हैं। फिर क्या देखते ही देखते चारों साधुओं को स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पीटा। इस दौरौन कुछ लोगों ने साधुओं को जीप से कुचलने की कोशिश भी की। भीड़ की पिटाई से घायल साधुओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- IPS अधिकारी से अभद्रता, नशे में धुत मेडिकल छात्रों ने नाले में फेंका मोबाइल

बताया जा रहा है कि चारों साधु उत्तर प्रदेश के मथुरा से आए थे। महाराष्ट्र में जिन साधुओं को बेरहमी से पीटा गया था वे सभी पंचदशनाम अखाड़े के साधु थे। महामण्डलेश्वर गर्वगिरी महाराज और उनके शिष्य तीर्थ यात्रा पर थे। इन साधुओं की पुलिस की वजह से जान बची लेकिन वापस मथुरा लौटा दिया गया। साधुओं ने किसी भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

ये भी पढ़ें- नौकरी पर जा रहे नाबालिग को निगम के टैंकर ने मारी टक्कर, फिर चढ़ा दिया पहिया

इससे पहले पालघर जिले में 16 अप्रैल 2020 को भी ऐसी ही घटना हुई थी। बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 70 साल के साधु कल्पवृक्ष गिरी और 35 साल के साधु सुशील गिरी के साथ उनके ड्राइवर नीलेश तेलगाडे की हत्या कर दी थ। पुलिस ने इस मामले में करीब 250 लोगों को गिरफ्तार किया था। दोनों साधु अपनी गाड़ी से मुंबई से सूरत जा रहे थे तभी पालघर के गढ़चिंचले गांव में भीड़ ने उनकी हत्या कर दी थी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here