रीवा में पटवारी ने की आत्महत्या, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से थे परेशान

0
255

रीवा: रीवा से एक पटवारी की उसके अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर खुदकुशी करने का मामला सामने आ रहा है। पटवारी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

रीवा के इटौरी गांव के श्रीनिवास माझी त्योंथर तहसील के बड़ागांव हल्का में पटवारी के पद पर तैनात थे। मंगलवार को उन्होंने जहर खाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि पटवारी को पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिल रहा था। वे अधिकारियों की प्रताड़ना का शिकार भी थे। इसके अलावा बीते दिनों उनका किसी व्यक्ति से विवाद हुआ था। उन्होंने जवा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे वह काफी परेशान थे।

rewa patwari suicide

rewa patwari suicide

उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमे उन्होंने अपने साथ हुई प्रताड़ना का जिक्र किया है। साथ ही पुलिस की निष्क्रियता के बारे में भी लिखा है। पुलिस ने सुइसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अनुविभागीय अधिकारी संजीव पांडे ने भी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 2 माह का वेतन नहीं मिलना सुइसाइड की कोई बड़ी वजह नहीं है।आत्महत्या के अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here