तेज रफ्तार कार ने मामा-भांजे को उड़ाया, भाईदूज पर टीका लगाने के लिए इंतजार कर रही थी बहनें

0
75

रायसेन: भाईदूज पर मां-बेटी टीका लगाने के लिए अपने भाइयों का इंतजार कर रही थी लेकिन उन्हें उनके मरने की खबर मिली। मध्यप्रदेश के रायसेन में भाईदूज के दिन मां-बेटी ने अपने भाइयों को खो दिया। बहनों से मिलने आ रहे मामा-भांजे तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए, जिसे दोनों की मौत हो गई। दो भाइयों की एकसाथ हुई मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया।

दरअसल, रायसेन के मालीपुरा में रहने वाले सतीश यादव के दो बच्चे हैं। उनका 5 साल का बेटा रुद्रप्रताप यादव कुछ दिनों पहले अपने मामा दिनेश यादव के घर गंजबासौदा गया था। रविवार सुबह भाईदूज मनाने के लिए मामा अपने भांजे के साथ रायसेन आने के लिए तैयार हो रहे थे।

भांजा रुद्र रोड पर खेल रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार SUV आ रही थी कार को देख मामा उसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन दोनों ही कार की चपेट में आ गए। हादसा देख आस-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। दोनों को अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का कहना है कि रुद्र की बहन सुबह से भाई को टीका लगाने का इंतजार कर रही थी। वहीं रुद्र की मां भी अपने भाई दिनेश की आरती उतारने के लिए राह देख रही थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here