पुरानी रंजिश में भिड़े जो पक्ष, लाठी-तलवार और पत्थरों से हमला

0
184

भरतपुर: राजस्थान से लगातार हिंसा की ख़बरें सामने आ रही है। करौली, जोधपुर के बाद भरतपुर में हिंसा के बाद तनाव फ़ैल गया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर तलवार और लाठी-डंडों से हमला करने लगे। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है ।

ये भी पढ़ें- बेटे के सामने मां की मौत- रिश्वत लेते गिरफ्तार CMHO

जानकारी के मुताबिक करीब 8 साल पहले गुरुद्वारे में भंडारे का आयोजन हो रहा था। उसी दौरान मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई मुस्लिमों को जेल भेज दिया था। पिछले दिनों ये लोग जेल से रिहा हो गए और पार्टी मना रहे थे, आरोप है कि पार्टी मनाने के बाद इन लोगों ने सिख समुदाय के घरों पर पथराव कर दिया।

ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर को पैर में मारी गोली!, कई लोगों से लिया था कर्ज

इसके बाद दोनों पक्ष लाठी तलवार लेकर आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई। पथराव में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं, इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इस दौरान दोनों के लोगों को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें-  ‘पोर्न वीडियो दिखाता था, विरोध करने पर करता था रेप’, मंत्री के बेटे पर सनसनीखेज आरोप

राजस्थान में हाल ही के दिनों में हिंसा की कई खबरें सामने आई हैं। इससे पहले राजस्थान के करौली में हिंसा की खबर सामने आई थी। यहां दो समुदाय आपस में भिड़ गए थे। इसके बाद कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था। उधर, जोधपुर में ईद के मौके पर झंडे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसके बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here