सरपंच पर पत्थरों से हमला, आंख और सिर पर आई गहरी चोट

0
121

जयपुर: राजस्थान के एक गांव में सरपंच पर मां-बेटे ने जानलेवा हमला किया है। इस हमले में सरपंच की आंख और सिर पर गहरी चोट आई है। सरपंच पर हमला उस समय हुआ, जब वह निर्माणधीन सड़क का अवलोकन करने मौके पर पहुंचे थे। बुरी तरह से घायल सरपंच का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- प्लॉट को लेकर दो पक्षों में विवाद, पत्थरबाजी के साथ हुई फायरिंग

सवाईमाधोपुर के बौंली थाने में कुशलपुरा के सरपंच हुकुम चंद जौलिया ने बताया कि ग्राम पंचायत कुशलपुरा में सीसी रोड का काम चल रहा है। सड़क बनाने के लिए कुछ जगहों से पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाए गए थे। इसी बीच वह निर्माणधीन सड़क का अवलोकन करने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें-  होटल मैनेजर से अवैध वसूली के मामले में एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक सस्पेंड

सरपंच ने बताया कि, जैसे ही वह वहां पहुंचे रिंकू मीना और उसकी मां कमला ने उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। महिला ने उनके मुंह पर थूक दिया। जब वह इसे साफ करने लगे तो दोनों उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। जान बचाकर भागने पर पत्थरों से हमला कर दिया। इससे सिर व आंख पर गंभीर चोट आई।

ये भी पढ़ें- बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, बहू से थे अवैध संबंध

ग्रामीणों ने सरपंच का सीएचसी बौंली में प्राथमिक उपचार करवाया, जहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया। सरपंच ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध राजकार्य में बाधा व मारपीट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here