तहसीलदार को पकड़ने पहुंची एसीबी की टीम, तो चूल्हे पर जलाए 20 लाख रूपये

0
86

जयपुर: भ्रष्ट अधिकारियों पर जांच एजेंसी नजर बनाए हुए है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। राजस्थान में ऐसे ही भ्रष्ट अधिकारीयों पर नाकेस्ल कसने का सिलसिला तेजी से चल रहा है। बावजूद इसके राज्य में भ्रष्टाचार के मामले कम नहीं हो रहे हैं। इसी कड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो ने सिरोही ज़िले के पिंडो बारात तहसील के तहसीलदार के घर छापा मारा।

एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी जैसे ही वहां पहुंचे, तो उन्हें देखकर तहसीलदार ने दरवाजा बंद कर लिया और 20 लाख रूपये चूल्हे पर जलाने की कोशिश की। अधिकारी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और आधे जले नोटों के साथ तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, एसीबी को शिकायत मिली थी कि तहसीलदार अपने राजस्व निरीक्षक पिण्डवाड़ा के ज़रिए वहां होने वाले आंवला उत्पादन के आंवला छाल के ठेके के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। सूचना मिलने पर पाली से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम भेजी गई और वहां पर 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक परबत सिंह को गिरफ़्तार किया गया।

परबत सिंह ने बताया कि यह पैसा वह तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के लिए ले रहा है। इसके बाद परबत सिंह को लेकर एसीबी तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के घर पहुंची। एसीबी के आते ही तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन ने दरवाज़ा बंद कर लिया और नोटों को आग के हवाले कर दिया।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने घर से निकलता हुआ धुआं देखा तो दरवाज़ा तोड़कर उसके घर के अंदर घुसे. क़रीब 20 लाख रुपये आधे से ज़्यादा जल चुके थे, मगर इसके बावजूद एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसके घर से 1 लाख 60 हज़ार रूपये के सही सलामत नोट बरामद किए। तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को गिरफ़्तार किया गया है और इनके बाक़ी संपत्तियों की जांच और पूछताछ जारी है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here