स्निफर डॉग का ऐसा खौफ, चोर से लौटाए चोरी के पैसे

0
91

तेलंगाना: देशभर से चोरी से रोज कई मामले सामने आते है। चोरी होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करती है लेकिन क्या कभी ऐसा सूना या देखा है कि, एक कुत्ते के डर से चोर ने खुद चोरी के पैसे वापस कर दिए हो। दरअसल, तेलंगाना के खम्मम से ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया अहि। यहां चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने जांच के दौरान स्निफर डॉग की मदद ली, जिससे डरकर चोर ने चोरी किया हुआ पैसा वापस रख दिया।

चोरी की घटना को पकड़ने में लगे स्निफर डॉग्स से खौफजदा चोर ने चोरी किए हुए कुल 1.7 लाख रुपये, दो किस्तों में वापस उसी घर के सामने रख दिए जहां उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस अजीबोगरीब घटना से डब्बट्टा गांव के आसपास के लोग अचंभित है।

किसान जी लच्छरम के घाट पर 17 मार्च के दिन चोरी की घटना हुई थी, इस दौरान चोर ने 1 लाख, 70 हजार रुपये चुरा लिए थे। जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।पुलिस ने चोर को दबोचने के लिए इस मामले में डॉग स्क्वाड की मदद ली थी। चोर के मन में स्निफर डॉग्स के द्वारा पकड़े जाने का इतना ज्यादा खौफ बैठ गया कि वो चोरी का पैसा वापस करने पर मजबूर हो गया।

बता दें कि स्निफर डॉग्स का उपयोग पुलिस बलों और सेना द्वारा अलग-अलग कामों के लिए किया जाता है। इनकी सूंघने की नायाब क्षमता के कारण ये डॉग्स, सुरक्षा बलों के लिए बम विस्फोट पकड़ने, चोरी पकड़ने आदि के काम में आते हैं। बीते दिनों कुछ एयरपोर्ट्स।.

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here