महिला के पति पर गंभीर आरोप, सरपंच और साथियों को बुलाकर करवाता था गलत काम

0
80

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक लापता महिला को पुलिस ने बरामद कर लिया है। महिला ने पुलिस के सामने जो खुलासे किए है, वो बेहद ही चौंकाने वाले है। उसके साथ गांव के ही सरपंच ने साथियों के साथ मिलकर कई बार दुष्कर्म किया। इससे भी ज्यादा गंभीर बात यह है कि जो पति उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचा था, वही सरपंच को पत्नी के साथ गलत काम करने के लिए कहता था। घटना बनहेरी गांव की है।

ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर खड़े ट्रेलर में घुसी कार, चार की मौत

पुलिस ने बताया कि, 28 साल की विवाहिता 9 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितयों में गायब हो गई थी। महिला के पति ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि उसकी पत्नी लापता हो गई है। पति की शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की और महिला को एक रिश्तेदार के घर से बरामद किया।

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म, एक दिन बाद ही पटक-पटककर कर दी हत्या

पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति गांव के सरपंच विक्रम रावत और उसके तीन साथियों को घर बुलाकर उसके साथ गलत काम करवाता था। विरोध करने पर उसके साथ पति मारपीट करता था, जिससे तंग आकर वह घर छोड़कर भाग निकली थी। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है।

ये भी पढ़ें- कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़, बीच रास्ते में थप्पड़ मारकर तोड़ा मोबाइल

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि एक विवाहित महिला ने पति और गांव के सरपंच सहित तीन लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। घटना आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम बनहेरी की है। विवाहित महिला के पति ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने महिला को बरामद किया, तब इस बात का खुलासा हुआ।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here