छात्र ने ट्वीट कर दी आत्महत्या की धमकी, फिर आनन–फानन में दर्ज किया हेराफेरी का केस

0
10

इंदौर: इंदौर पुलिस ने इंदौर पुलिस ने मोबाइल व्यापारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। यह एफआईआर तब दर्ज हुई जब छात्र ने आत्महत्या करने की पोस्ट सोशल मीडिया पर की। छात्र के साथ मोबाइल व्यापारी ने ठगी किया है। वह ना तो उसे मोबाइल दे रहा है और ना ही उसे पैसे दे रहा है। छात्र ने इस मामले में करीब 28 ट्वीट किए है।

पुलिस ने बताया कि छात्र राहुल वर्मा ने आरोपी व्यापारी दीपेश जीवनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। छात्र ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलकर कमाई करता था। चूंकि इस पैसे का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग में ही इस्तेमाल किया जा सकता है इसलिए राहुल ने व्यापारी दीपेश से डील की कि वह ऑनलाइन मोबाइल खरीदकर दीपेश को देगा। इसके बदले में दीपेश उसे कैश देगा।

सौदा तय होने के बाद राहुल ने आईफोन 14 खरीदकर दिए। इसके बाद कई और मोबाइल भी ऑनलाइन बुलवाकर दिए। इन सबका पैसा भी दीपेश ने समय से दिया। ये पूरा काम बिना दस्तावेज के हो रहा था। इस बीच  30 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया लेकिन राहुल का कहना है कि दीपेश उसके ढाई लाख रुपए नही दे रहा है। इस मामले में उसने अफसरों से भी शिकायत की।

जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो राहुल ने डीजीपी एमपी पुलिस, प्रधानमंत्री ऑफिस और मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग कर सुसाइड करने का ट्वीट किया। इसके बाद आनन फानन में शिकायत दर्ज की गई। इधर, व्यापारी दीपेश से आरोपों को गलत बताया है। उसका कहना है कि उसने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ पहले से ही पुलिस में शिकायत कर दी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here