नौकरी के नाम पर सब इंस्पेक्टर ने की 20 लाख की ठगी, थमाया फर्जी जॉइनिंग लेटर

0
80

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला सब इंस्पेक्टर और उसके सहयोगी के खिलाफ शामगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। दोनों आरोपी वारदात के बाद से ही फरार हैं। शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने बताया कि भटुनी गांव में रहने वाले रिंकेश पाटीदार ने पिछले दिनों शिकायती आवेदन देते हुए बताया था कि शामगढ़ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर इंदु इवने और सहयोगी तरुण शर्मा ने उसके साथ 20 लाख रुपये की ठगी की है।

शामगढ़ थाना इलाके के भटुनि गांव निवासी रिंकेश पाटीदार ने बताया कि महिला सब इंस्पेक्टर इंदु से उसकी मुलाकात उस समय हुई जब वह चंदवासा चौकी प्रभारी थी। उस समय रिंकेश की मोबाइल की दुकान थी. सब इंस्पेक्टर इंदु ने रिंकेश को बताया कि तरुण शर्मा उसके पति हैं और उनकी अच्छी जान पहचान है।

उनके पति पोस्ट ऑफिस और महिला बाल विकास में सरकारी नौकरी लगवा रहे हैं। इस पर रिंकेश ने अपनी नौकरी के लिए उनको रुपये दे दिये। बाद में अपनी जान पहचान वाले कई लोगों से भी रुपये दिलवाये। सब इंस्पेक्टर इंदु इवने और तरुण शर्मा ने उन लोगों से अपनी मां के फोन पर कॉल कर करीब 20 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

उसके बाद आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर इंदु और उसके साथी तरुण शर्मा ने उनको नौकरी का ज्वाइंनिग लैटर भी दे दिया है लेकिन जब वे वहां पर गए तब पता चला कि वे सब लैटर फर्जी हैं। इस पर उन्होंने जब इंदु से अपने रुपये वापस मांगे तो पहले तो वे टालमटोल करते रहे। बाद में जब वे रुपये लेने के लिये देवास जिले के बागली में गए तो वहां पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here