नकल के शक में टीचर ने क्लास में उतरवाए कपड़े, छात्रा ने किया सुसाइड

0
51

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में 9वीं की छात्रा ने खुद को आग लगाकर सुसाइड कर लिया है। नकल के आरोप में टीचर ने सबके सामने छात्रा के कपड़े उतरवाकर जांच की थी। इसी से आहात होकर छात्रा ने अपने घर आकर खुद को आग के हवाले कर दिया। शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर टीचर को बर्खास्त करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- 9वीं मंजिल से कूदकर छात्र ने दी जान, पढ़ाई के तनाव से था परेशान

मामला शारदामणि गर्ल्स हाईस्कूल का है। आरोप है कि शुक्रवार को टीचर चंद्रा दास ने नक़ल के शक में 9वीं की छात्रा रितू मुखी के कपड़े उतरवाकर जांच की। छात्रा इस घटना से इतनी आहत हुई कि वह घर आकर अपने कमरे में गई और दरवाजा लगाकर खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। आग की लपटों में घिरी छात्रा घर से निकलकर सड़क पर आ गई और बेहोश होकर गिर गई।

लोगों ने छात्रा को जलते हुए देखा तो पानी डालकर आग बुझाई। हालांकि, जब तक छात्रा 80 फीसदी तक जल चुकी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्कूल प्रबंधन ने भी मामले की जांच करने की बात कही है। दो दिन के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापे

खुद को आग लगाने वाली छात्रा ने अपनी आपबीती सुनाई थी-

‘मैं शारदामणी स्कूल में पढ़ती हूं। शुक्रवार को शुरू हुई टर्मिनल परीक्षा में साइंस का एग्जाम देने गई थी। शाम 4 बजे इंविजिलेटर चंद्रा दास ने मुझे यह कहते हुए पकड़ा कि मैं चीटिंग कर रही हूं। इसके बाद सभी के सामने उन्होंने मुझे तमाचा जड़ दिया। फिर सभी के सामने मेरे कपड़े उतरवा दिए।
इससे पहले मैंने विरोध किया कि कपड़े के अंदर चिट नहीं है, तब उन्होंने कहा-तुम सयानी बनती हो, कपड़े उतारो। फिर वहां से मुझे प्रिंसिपल के कमरे में ले जाया गया। छुट्‌टी होने के बाद मैं अपने घर आ गई। इस घटना से इतनी शर्मिंदा थी कि मैंने बहनों को पड़ोसी के घर भेज दिया और कमरे में ही खुद को आग लगा ली।’

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here