दिवाली से पहले आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापे

0
259

इंदौर: दिवाली से पहले आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर में कई कारोबादियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। शनिवार सुबह हुई इस कार्रवाई में रियल स्टेट और ज्वैलर्स आयकर के निशाने पर है। इनकम टैक्स की टीम ने रियल इस्टेट से जुड़े टीनू संघवी और लाभम ग्रुप के प्रमुख सुमित मंत्री के ठिकानों पर दबिश दी। साथ ही इनके कारोबारी सहयोगियों के यहां भी टीम जांच करने पहुंची।

ये भी पढ़ें- कॉलेज जा रही छात्रा से ऑटो ड्राइवर ने की छेड़छाड़, 500 मीटर तक घसीटा

आयकर विभाग ने ये कार्रवाई आय छिपाने और टैक्स चोरी के मामले में की है। सूत्रों के मुताबिक टीनू के अलावा शुभम्-लाभम् ग्रुप पर भी कार्रवाई हुई है, जिनमें सुमित्र मंत्री, पप्पू मंत्री से लेकर कई अन्य लोग शामिल हैं। टीनू से ही जुड़े राजेन्द्र बिसानी के अलावा एक अन्य फाइनेंसर और पवन श्रीमाली सहित अन्य के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- टोल नाके पर चला बुलडोजर, बेरियर तोड़कर भागा ड्राइवर

टीनू संघवी कांग्रेस नेता पंकज संघवी और जमीन धोखाधड़ी मामले में कोर्ट से हाल ही में अग्रिम जमानत लेने वाले विवादित बिल्डर सुरेंद्र संघवी के छोटे भाई हैं। इसी के साथ लाभम ग्रुप के सुमित मंत्री भी कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के करीबी माने जाते हैं

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here