चाइल्ड केयर सेंटर पर अंधाधूंध फायरिंग, 32 लोगों की मौत

0
122

नई दिल्ली, थाईलैंड में गुरुवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक चाइल्ड केयर सेंटर पर अंधाधूंध गोलीबारी होने लगी और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। चाइल्ड सेंटर में हुई मास शूटिंग में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि ये गोलीबारी देश के पूर्वोत्तर प्रांत में हुई है। फिलहाल, हत्यारा फरार है।

ये भी पढ़ें- हनुमान स्वरूप बदमाशों ने की TTE की हत्या, साथी की हालत गंभीर

नेशनल पुलिस के प्रवक्ता अचयों क्रैथोंग ने बताया कि घटना नोंग बुआ लाम्फू प्रांत की है। प्रवक्ता के मुताबिक कम से कम 31 लोगों के मरने की खबर है। हमलावर के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिए सतर्क कर दिया है। थाईलैंड में बंदूक के मालिकों की दर क्षेत्र के कुछ अन्य देशों की तुलना में अधिक है।

ये भी पढ़ें-  नदी में अचानक आया सैलाब, मूर्ति विसर्जन करने गए 8 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, मारे गए लोगों में बच्चे और व्यस्क दोनों शामिल हैं। वहीं न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जिसने इस क्रूर घटना को अंजाम दिया है वो एक पूर्व पुलिस अधिकारी है। उसकी तलाश जारी है। थाईलैंड में लाइसेंसधारी बंदूकों की संख्या अन्य देशों की तुलना में अधिक है, लेकिन आधिकारिक आंकड़ों में बड़ी संख्या में अवैध हथियार शामिल नहीं हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here