मथुरा दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की बस कंटेनर से भिड़ी, आग लगने से 3 की मौत

0
63

इंदौर: इंदौर से मथुरा दर्शन के लिए मिनी बस से निकले परिवारों के साथ आज सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें भाई-बहन सहित 3 लोगो की मौत हो गई है। दरअसल, गुना में चाचौड़ा के बरखेड़ा के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर से मिनी ट्रेवलर बस भिड़ गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में आग लग गई और भाई-बहन समेत 3 लोग जिंदा जल गए।

मृतको में एक 13 साल की बच्ची भी है। वही इस भीषण हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर घायल हैं। मिनी ट्रैवलर बस में कुल 28 लोग सवार थे। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मृतकों के सिर्फ कंकाल मिले। हैरान करने वाली बात यह है कि यह घटना उसी जगह हुई, जहां बुधवार को एक कार के साथ हादसा हुआ था। इस हादसे में 2 आरक्षकों के परिवार सवार थे और इसमें भी एक आरक्षक समेत तीन लोगों की मौत हुई थी।

SDOP मुनीष राजोरिया ने बताया कि इंदौर के कुछ परिवार गोवर्धन पूजा पर मथुरा दर्शन करने के लिए जा रहे थे। मिनी ट्रैवलर बस से सभी लोग रात को इंदौर से निकले थे।तभी सुबह 5 से 6 बजे के बीच गुना के चाचौड़ा के बरखेड़ा के पास एक कंटेनर सड़क किनारे खड़ा हुआ था। ट्रैवलर बस उसमें पीछे से जाकर भिड़ गई। भिड़ते ही बस में धमाके के साथ आग लग गई। सभी लोगों को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन तीन लोग उसमे फंसे रह गए और निकल नहीं पाए। तीनों की जलने से मौत हो गई है। वहीं 4 घायल हुए है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here