आरक्षक ने युवक को नदी में डूबने से बचाया,दोस्त के साथ नर्मदा स्नान के लिए आया था।

0
136

नरसिंहपुर से एक युवक नर्मदा नदी में स्नान के दौरान संतुलन खो बैठा और डूबने की कगार पर ही था कि एक आरक्षक उसके लिये फरिश्ता बनकर आया और उसे डूबने से बचा लिया।जाबाज़ आरक्षक का धर्मेंद्र ठाकुर बताया जा रहा है।जो कि बरमान चौकी में पदस्थ है।फिलहाल युवक खतरे से बाहर है और सुरक्षित है।

दरअसल बरमान घाट में में होली के अवसर पर दिन लगभग 50 से 100 लोग बरमान खुर्द रेत घाट पर स्नान कर रहे थे तब दोपहर करीब 2 बजे नरसिंहपुर से अपने दोस्तों के साथ आया युवक नर्मदा जी में स्नान करते समय डूबने लगा।भीड़ तमाशबीन बनी हुई थी।उसी समय बरमान चौकी में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र ठाकुर अपने दोस्तों के साथ नर्मदा जी के दर्शन करने पहुंचे थे लोगों की शोर को सुन और डूबते हुए युवक को देखकर धर्मेंद्र भी उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी और अपनी जान की परवाह न करते हुए युवक को सही सलामत घाट पर पहुंचा दिया।इस घटना के बाद आरक्षक की सराहना हो रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here