होली के दिन शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही,चालान काटे और पहियों से हवा निकाली

0
156
Podcast
Podcast
होली के दिन शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही,चालान काटे और पहियों से हवा निकाली
/

शहर की शराब दुकानें होली पर्व पर बंद करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गए है बावजूद इसके कई लोग ऐसे नज़र आए जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे।जिसको लेकर पुलिस उपायुक्त संपत उपाध्याय के निर्देश पर इंदौर के प्रमुख चौराहे मालवा चौराहे पर तीन सवारी और शराब पीकर चलाने वाले वाहन चालकों की धरपकड़ की और चालान बनाए गए। इस दौरान पुलिस द्वारा शराबी वाहन चालकों की गाड़ियों के पहियों की हवा भी निकाली गयी।

दरअसल शहर भर में होली का त्यौहार शांति व सौहार्दपूर्ण से मनाए जा सके इसको लेकर पुलिस उपायुक्त की मौजूदगी में इस तरह की चेकिंग अभियान चलाया गया है। हालांकि कुछ लोग अति उत्साह में नियम भी तोड़ते नजर आए, वहीं पुलिस उपायुक्त संपत उपाध्याय ने कहा कि त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके इसलिए शहर के प्रमुख चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें तीन सवारी और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ की गईं।उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दरअसल कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पस्ट निर्देश दिए हैं कि शराब पीने वाले लोगों को सीधा जेल पहुचाया जाएगा। इस दौरान नियम विरुद्ध लोग के मौके पर ही चालान भी काटे साथी वाहन चालकों से उठक बैठक करा कर उन्हें छोड़ दिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here